ऋषिकेश। चारधाम यात्रा को दुर्घटना रहित बनाने और डग्गामार वाहनों का संचालन रोकने के लिए परिवहन विभाग ने पूरे मई माह में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन कर हाईवे पर दौड़ रहे 1842 वाहनों का चालान किया और 26 वाहन सीज किए। एक महीने में 20.08 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने यात्रा सीजन के मई माह में हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के रफ्तार पकड़ने के बाद बिना टैक्स, फिटनेस के वाहन संचालित होने के साथ ही ओवरलोडिंग, ओवर रेटिंग की शिकायतें बढ़ जाती हैं। ऐसे वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा पूरे माह चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत संचालित प्रवर्तन दल, चेक पोस्ट भद्रकाली और तपोवन के साथ यात्रा मार्ग पर तैनात इंटरसेप्टर दल के माध्यम से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई।
बताया कि सर्वाधिक चालान यात्री वाहनों टैक्सी, मैक्सी और बस के किए गए। दस्तावेजों की कमी आदि पर 64 तिपहिया वाहन, 240 दोपहिया वाहन और 116 निजी चारपहिया वाहनों पर कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया वाहन में सीट बढ़ाने पर 79, फर्स्ट एड बॉक्स नहीं रखने पर 56 और वर्दी नहीं पहनने पर 230 चालक परिचालकों का चालान किया है। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
