sant samaj news श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर के परम अध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कनखल स्थित श्री जगतगुरु आश्रम में शंकराचार्य परम पूज्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज से भेंट वार्ता कर उन्हें शाल उढाकर तथा पगड़ी पहनकर महाराज जी का सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और संत महापुरुषों का सानिध्य मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाता है। sant samaj news
sant samaj news इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत 1008 परम पूज्य स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे वह अपने दिए गए संस्कार ज्ञान और शिक्षा के रूम में आज भी हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप से विद्यमान है संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो के प्रत्येक कार्य में भक्तों का हित निहित होता है। sant samaj news
sant samaj news आचार्य राजेश पांडे जी वृंदावन वालों ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना भी संपन्न कराई परम पूज्य स्वामी श्यामसुंदर दास जी महाराज ने शंकराचार्य श्री राज राजेश्वरानंद जी महाराज को 31 दिसंबर को पवन धाम हनुमान शिव मंदिर बालाजी मंदिर संभापुर दिल्ली दरबार में आगमन हेतु आमंत्रण पत्र दिया जिसे वंदनीय शंकराचार्य जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने आगमन हेतु अनुमति प्रदान की स्वामी श्याम सुंदर दास जी महाराज ने बताया कि अलवर वाले बाबा जी के पैतृक धाम भूगोर अलवर से ध्वजा भक्तजन पैदल लेकर 31 दिसंबर 2023 तक दिल्ली स्थित हनुमान शिव मंदिर सभापुर पहुंचेंगे तत्पश्चात शोभा यात्रा निकल जाएगी। sant samaj news
sant samaj news यह अवसर पर महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी परबोधानंद महाराज भी उपस्थित थे हनुमान वाहिनी सेवा दल से त्रिलोचन सिंह नरेश निगम सुनील संजीव गुप्ता नवीन गुप्ता रोहित गुप्ता रितेश शर्मा डॉक्टर बी के मिश्रा महेंद्र चौहान हेम शर्मा संदीप अग्रवाल विनीत गुप्ता सुशील कुमार अचला गुप्ता सुशील शर्मा संतोष गुप्ता नरेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता संजीव गुप्ता राकेश जिंदल सरवन गुप्ता मनोज वर्मा रविंद्र गुप्ता मनमोहन गर्ग आशीष मेहरा मनोजानंद सहित समस्त भक्तगण शोभा यात्रा का अभिनंदन करेंगे।

