फिट उत्तराखंड पुलिस’ अभियान शुरू: कुमाऊं में मोटापे व बीमार पुलिसकर्मियों की होगी पहचान
हर शुक्रवार होगी विशेष परेड, डाइट चार्ट और योग से सुधारेंगे जीवनशैली
Uttarakhand:कुमाऊ आईजी रिधिम अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी छह जनपदों उधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में ‘फिट उत्तराखंड पुलिस’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत मोटापे से ग्रस्त, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों से प्रभावित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की जाएगी।
इन चिह्नित पुलिसकर्मियों की हर शुक्रवार को पुलिस लाइन में विशेष परेड करवाई जाएगी। उनके लिए पोषण विशेषज्ञों की मदद से डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा और उन्हें संतुलित आहार, योग व जीवनशैली सुधार के उपाय सिखाए जाएंगे।
आईजी ने पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षकों को पुलिस स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी का नया दायित्व भी सौंपा है। सभी एसएसपी से निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों से प्रभावित पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर आरआई को उपलब्ध कराएं।
गंभीर बीमारियों वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष अवकाश और इलाज सुविधा
यदि कोई पुलिसकर्मी कैंसर, हृदय रोग, किडनी या लिवर फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर अवकाश दिया जाएगा। सीओ पुलिस लाइन ऐसे मामलों की निगरानी करेंगे और ज़रूरत पड़ने पर सहायता भी प्रदान करेंगे।
इसके अलावा, आकस्मिक स्थिति में इलाज हेतु पुलिसकर्मियों को जीवनरक्षक निधि से आर्थिक सहायता मिलेगी और उन्हें बेहतर चिकित्सालयों में भेजा जाएगा। इलाजरत कर्मियों की मॉनिटरिंग भी रेंज स्तर पर की जाएगी।
यह अभियान मुख्यमंत्री के स्वस्थ उत्तराखंड, सशक्त भारत विजन के तहत चलाया जा रहा है, जिसमें ‘फिट उत्तराखंड’ के आगे अब ‘फिट उत्तराखंड पुलिस’ की मुहिम जोड़ी गई है।
