Oplus_0
हरिद्वार, 3 जून 2025 — आगामी गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी स्नान पर्व (दिनांक 5 से 7 जून 2025) के दौरान हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंधन योजना जारी की है। भीड़ व ट्रैफिक दबाव के दृष्टिगत शहर में भारी वाहनों का प्रवेश 4 जून की रात 12 बजे से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
🚦 प्रमुख ट्रैफिक डायवर्जन बिंदु:
ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को सीमाओं (बॉर्डर) पर ही रोका जाएगा।
नगला इमरती से आने वाले वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
चीला मार्ग से केवल ऋषिकेश की ओर एक्जिट की अनुमति रहेगी।
चंडी चौक पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन पर वन-वे ट्रैफिक लागू किया जाएगा।
टोल प्लाजा पर दबाव बढ़ने पर नहर पटरी का प्रयोग एक्जिट के लिए किया जाएगा।
देहरादून व ऋषिकेश की ओर जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड रूट से भेजा जाएगा।
🅿️ प्रमुख पार्किंग स्थल:
अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू, बैरागी कैंप, गौरीशंकर-नीलधारा, लालजीवाला आदि।
मुख्य रूट व डायवर्जन योजनाएं:
1. दिल्ली-पंजाब-मेरठ से आने वाले वाहन गुरुकुल कांगड़ी होते हुए हरिद्वार में प्रवेश करेंगे।
2. अत्यधिक दबाव की स्थिति में वाहनों को लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।
3. नजीबाबाद से आने वाले छोटे व बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग तय।
4. देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए नेपाली फार्म-रायवाला रूट नियत।
5. दिल्ली से नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को लक्सर-बालावाली-बिजनौर के रास्ते भेजा जाएगा।
🛺 ऑटो/विक्रम के लिए विशेष दिशा-निर्देश:
ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो/विक्रम जयराम मोड़ तक ही प्रवेश कर सकेंगे।
शहर में विभिन्न मार्गों पर ऑटो रिक्शा को डायवर्ट किया जाएगा ताकि यातायात अवरुद्ध न हो।
ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के छोटे सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
🛑 प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियत मार्गों का ही पालन करें और पार्किंग स्थलों का उपयोग करें ताकि यात्रा और स्नान पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
