Dehradun :देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडूवाला के पीपल चौक पर सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां स्टोन क्रशर मालिक और भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित नेगी, जो कि सेलाकुई के तिल्वाड़ी क्षेत्र के निवासी थे, सोमवार रात अपने पांच-छह दोस्तों के साथ मांडूवाला में पार्टी कर रहे थे। पार्टी में एक युवती भी मौजूद थी, जो नेगी के एक दोस्त की मित्र बताई जा रही है।
इसी दौरान युवती के मोबाइल पर मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक का फोन आया। कॉल पर अजहर ने कथित रूप से युवती को अपशब्द कहे, जिसे रोहित नेगी ने सुन लिया। नेगी ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए अजहर से फोन पर बहस की। बात इतनी बढ़ गई कि अजहर मौके पर पहुंच गया।
जैसे ही रोहित नेगी ने अपनी कार रोकी, अजहर ने कार के सामने से शीशे के पास जाकर नेगी को गोली मार दी। गोली सीधे उनके गले में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दोस्तों ने तत्काल उन्हें ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि विवाद की वजह युवती से जुड़ा पुराना संबंध था। मृतक के दोस्त अभिषेक की शिकायत पर अजहर मलिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जिलों में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
