हरिद्वार, 15 जून 2025एसपी जीआरपी के निर्देश पर थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 12 व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए उनसे संयोजन शुल्क वसूला गया।
इसके अतिरिक्त, स्टेशन परिसर में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 6 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं उनका भी चालान कर संयोजन शुल्क लिया गया।
थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं अपराधमुक्त बनाए रखना है। पुलिस की यह सतर्कता यात्रियों द्वारा भी सराही गई।
