ऋषिकेश, 21 जून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की संध्या परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में पतित पावनी माँ गंगा की भव्य आरती में परिवार सहित भाग लिया। गंगा तट पर आयोजित इस दिव्य और भक्तिमय वातावरण में उन्होंने माँ गंगा का पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और राज्य की सर्वांगीण उन्नति के लिए विशेष प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि “माँ गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान की धारा हैं। उनका आशीर्वाद हमें सत्मार्ग पर चलने, समाज और राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि “उत्तराखंड देवभूमि है, और यहाँ का कण-कण पूजनीय है। इस पुण्यभूमि को स्वच्छ, समृद्ध और विकसित बनाना हम सबका कर्तव्य है।”
इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार का स्वागत करते हुए गंगा संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
गंगा आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, पर्यटक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का वातावरण मंत्रोच्चार, भजन, शंखनाद और दीपों की रौशनी से आलोकित रहा, जिसने एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान की।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री परिवार सहित परमार्थ निकेतन के अन्य आश्रमिक गतिविधियों में भी सहभागी बने और राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए माँ गंगा से आशीर्वाद की कामना की।
