बुर्जुग से पैसे छीनने वाले दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से छीनी गयी नगदी व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी नशे के आदी है जो नशापूर्ति के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। जानकारी के अनुसार बीती 5 नवम्बर को भगत सिंह निवासी ग्राम उभरेऊ, थाना कालसी, जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि 4 नवम्बर को वह अपने गावं से विकासनगर मण्डी में अदरख बेचने आये थे, वापस जाते समय विकासनगर पेट्रोल पंप वाली गली में 2 युवक उनकी जेब मे रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गये।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर स्नैचरों की तलाश शुरू कर दी गयी। स्नैचरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल दोनो आरोपियों सोहेल पुत्र सईद उर्फ लाखन तथा आवेश पुत्र सईद उर्फ लाखन को बकरी फार्म विकासनगर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में छीनी गई नगदी, आधार कार्ड व पर्स बरामद हुआ है। पूछताछ आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह दोनो सगे भाई है तथा नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा बाजार में महिला, वृद्धों एवं भोलेकृभाले लोगों की रैकी कर मौका मिलने पर उनके साथ छिनौती की घटना को अंजाम दिया जाता है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
