Madhya Pradesh news मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम होगा।विधायक दल की बैठक में सर्व सहमति के बाद मोहन यादव को सीएम, राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाए जाने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री बनते ही सीएम मोहन यादव ने शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है।दरअसल, जब मीडिया ने सीएम मोहन यादव से लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं को लेकर सवाल किया तो योजना को लेकर वह सकारात्मक जबाव नहीं दे पाए। पत्रकारों ने सीएम मोहन यादव से पूछा कि क्या वह सरकार संभालने के बाद लाड़ली बहना योजना को जारी रखेंगे या नहीं तो मोहन यादव ने कहा कि मैं देखूंगा कि योजना चलेगी या नहीं। जो अच्छी योजनाएं होंगी, उसे हम जारी रखेंगे। मोहन यादव के इस जबाव के बाद से माना जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना को जारी रखने को लेकर सरकार की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं।
सीएम हाउस में शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कांफ्रेंस
मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे रिश्ते मुख्यमंत्री जैसे नहीं परिवार के रिश्ते जैसे रहे
मामा का रिश्ता है प्यार का रिश्ता और भैया का रिश्ता है विश्वास का रिश्ता
जब तक मेरी सांस चलेगी, यह रिश्ता में टूटने नहीं दूंगा
लोक कल्याणकारी योजनाएं लगातार चलती रहेंगी
भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में जो कहा है, उसको पूरा करने की हमारी पूरी जिम्मेदारी रहेगी
जब पूछा गया कि आपकी अगली भूमिका क्या होगी? तो शिवराज बोले की एक कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा पार्टी के लिए
मेरे बारे में कोई भी फैसला नहीं करता, पार्टी तय करेगी मेरी जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान
वीडी और हितानंद ने देखी व्यवस्थाएं
मंगलवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने लाल परेड मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ नरेला विधायक, विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक भगवानदास सबनानी एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिवराज सिंह के इस्तीफे के बाद मिलने पहुंची लाडली बहनें
शिवराज सिंह को देख भावुक हो गई बहनें
शिवराज सिंह से गले लगकर रोई बहनें
महिलाएं बोलीं, हम आपका साथ नहीं छोड़ेंगे
शिवराज सिंह बोले, मैं भी कहीं नहीं जा रहा हूं
