मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जा रहे थे कार्यकर्ता
Haridwar news विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने देहरादून जा रहे भारतीय किसान सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर रोक दिया। इससे किसान नाराज हो गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सिटी मजिस्ट्रेट से वार्ता के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।
किसानों का कहना है कि बरसात में फसलों के क्षतिग्रस्त होने पर सरकार ने जो मुआवजा दिया, वह काफी कम है। इसे बढ़ाया जाए। सरकार की ओर से आपदा के समय का छह माह का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी, मगर कोई काईवाई नहीं हुई। जनवरी में हुई ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, सरसों की फसलों को बर्बाद कर दिया, लेकिन सरकार ने अब तक सर्वे नहीं कराया। पिरान कलियर में नशाखोरी पर रोक लगाई जाए। उत्तराखंड में शराब बंदी लागू, गुड मंडी मंगलौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस रोड का निर्माण कराने की मांग की।
एसडीएम अजयवीर सिंह, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, एसओ बहादराबाद नरेश राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। बाद में एसओ बहादराबाद ने सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से दूरभाष से वार्ता कराई। रविवार की शाम कृषि मंत्री से मिलने का समय मिलने पर धरना समाप्त किया।
इस दौरान भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार, साजिद अली, मो. शमी, आरिफ साबरी, मो. इरफान, फरमान, जावेद, कादिर, मो. वली, नईम, गुड्डू अंसारी, मो. मुर्सलीन, आरिफ, अबरार, वसीम, शब्बू आदि शामिल रहे।
