छात्र-छात्राओं ने वसंतोत्सव में किया बढ़-चढ़कर प्रतिभाग
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में साहित्य क्लब की ओर से वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ काॅलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी की ओर से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। खुशी वर्मा व कशिश दत्ता ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर संदीप चौधरी ने कहा कि वसंतोत्सव में पुष्प रंगोली, काइट मेकिंग, पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता व लोक नृत्य प्रतियोगिता भी कराई गई। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में निखिल व दीक्षांत ग्रुप ने सभी की पतंगें काटते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में विशाखा, आयुषी, आरती ने पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत कर सभी का मन मोहकर प्रथम स्थान प्राप्त कियाकाइट मेकिंग प्रतियोगिता में सोनी व पायल ने भारतीय संस्कृति को कला के माध्यम से प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्प रंगोली में श्रेया व खुशबु ने फूलों से मां सरस्वती का चित्रण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को काॅलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर साहित्य क्लब के समन्वयक सुनीति त्यागी, मेहुल, गौरव हटवाल, श्वेता सिंह, देवयांशी, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, वंदना सैनी, दीपाली अग्रवाल, डॉ. सुशील, डॉ. शिवानी, रितु मोदी, स्वप्निल शर्मा, हिमांशु सैनी, काजल सैनी, रिया गुप्ता, समृद्धि, सलोनी वर्मा आदि मौजूद रहे।
