रुद्रपुर। आबकारी विभाग ने जंगलों में सर्च अभियान चलाकर शराब की 10 भट्टियां पकड़ीं। इस दौरान 5000 लीटर लाहन नष्ट किया। 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को आबकारी इंस्पेक्टर नितिन शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने आलावर्दी के जंगलों में छापा मारा।
टीम को देखकर शराब तस्कर फरार हो गए। इस दौरान टीम ने 5000 लीटर लाहन नष्ट किया। 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं शराब बनाने के उपकरण, 30 ड्रम भी बरामद किए। शराब की 10 भट्टियों को नष्ट किया। शराब तस्करों ने पेड़ पर ड्रम के अंदर लाहन रखी हुई थी। यहां उपनिरीक्षक जेपी सिंह, देवेंद्र कुमार, दीवान जगदीश कुमार, नितीश भारद्वाज, भुवन चोसाली, विकास रावत मौजूद रहे।
