हरिद्वार। उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल और शहरी विकास विभाग के निर्देशों पर रविवार को जिला न्यायाधीश सिकन्द कुमार त्यागी के नेतृत्व में जिले में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने अलग-अलग जगह सफाई अभियान में हिस्सा लिया। जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी ने रोड़ीबेलवाला से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। देखते-देखते ही जगह-जगह से पालीथिन, रैपर, कागज, कपड़ों के चीथड़े व अन्य गन्दगीयुक्त सामान इकट्ठा होने लगा। जैविक व अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर एक जगह इकट्ठा कर गाड़ियों में भरकर कूड़ा निष्पादन केंद्र के लिए रवाना किया गया। जिले में 20 टीमों के जरिये जगह-जगह पर सफाई अभियान चलता रहा।
