रुड़की। नगर पालिका ने कांवड़ मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट बनाने के साथ ही पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। श्रावण मास का कांवड़ मेला चार जुलाई से शुरू हो रहा है। पालिका प्रशासन ने कांवड़ मेले की तैयारियों के लिए कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत नगर क्षेत्र में जरूरत के अनुसार पथ प्रकाश की व्यवस्था भी की जाएगी।
कोतवाली से लेकर देवबंद तिराहे तक विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट और पेयजल के लिए टैंकर लगाए जाएंगे। पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना पालिका की प्राथमिकता है।
