रुड़की। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली आठ सवारी रेलगाड़ियां 30 जून से चार दिन के लिए रद रहेंगी। जबकि, तीन ट्रेन अपने तय समय से लेट चलाई जाएंगी। एगवां स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण और इंटरलॉकिंग कार्य होने से इनका संचालन प्रभावित होगा। मुख्यालय ने संबंधित स्टेशनों को इसकी सूचना भेजी गई है। केंद्र की अमृत भारत योजना से रेलवे में काफी काम हो रहे हैं। इसी में मुरादाबाद मंडल के एगवां स्टेशन पर लूप लाइन निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य भी होना है।
इस कार्य के दौरान कई सवारी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। मुख्यालय के आदेश के मुताबिक तीन जुलाई में 15074 टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर से 60 मिनट, चार जुलाई में 15076 टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर से 150 मिनट और तीन जुलाई में 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 150 मिनट लेट चलेगी। इनके अलावा 30 जून से तीन जुलाई व चार जुलाई तक आठ सवारी गाड़ियां निरस्त हुई हैं।
