रुड़की। दो सगे भाइयों ने पट्टे की जमीन कई साल पहले उत्तराखंड पुलिस के रिटायर अधिकारी को बेच दी। इसके बाद धोखाधड़ी से उसी जमीन पर सहकारी समिति से एक लाख रुपये लोन ले लिया। मामले में एसपी देहात के आदेश पर पुलिस ने दोनो भाइयों पर केस दर्ज किया है। अकौढ़ा खुर्द गांव के नकली सिंह उत्तराखंड पुलिस में अधिकारी रहे हैं। कई साल पहले गांव के सनस पाल, उसके भाई महेंद्र और भाभी कौशल ने खेती की पुश्तैनी जमीन में से अपने तीन हिस्से उन्हें बेच दिए थे।
बाद में चौथे हिस्सेदार चंद्रपाल ने इसके दाखिल खारिज पर आपत्ति कर दी। इसकी सुनवाई चकबंदी कोर्ट में चल रही थी। सुनवाई शुरू होने के चार साल बाद सनस पाल और महेंद्र ने भी खरीदार पर जमीन का पैसा अदा नहीं करने का आरोप लगाकर आपत्ति लगाई। कई साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने नकली सिंह के पक्ष को सही ठहराया और जमीन का दाखिल खारिज उनके नाम कर दिया। दाखिल खारिज होने पर नकली सिंह ने जमीन की जोत बही आदि लिए। तब पता चला कि दाखिल खारिज पर आपत्ति की सुनवाई के दौरान सरकारी दस्तावेजों में जमीन खरीदार के नाम पर दर्ज नहीं थी।
