रुड़की। मदरसे में पढ़ने के लिए घर से निकले दो मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने दोनों मासूमों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि बुधवार को सात वर्षीय कबीर और पांच वर्षीय समीर पुत्र स्व. रहीस निवासी नहर पार कलियर मदरसे में पढ़ने गए थे। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए।
परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। बच्चों के चाचा नफीस ने दोनों के लापता होने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीमें सोशल मीडिया आदि की सहायता से दरगाह क्षेत्र व अन्य स्थानों पर बच्चों की तलाश में लगी रही। इसी दौरान दोनों बच्चे दरगाह में एक कोने में सोते हुए मिले। पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
