बागेश्वर। मंडलसेरा के ढुंगगाड़ गधेरे में स्वच्छता अभियान दसवें रविवार भी जारी रहा। करीब एक घंटे तक चले अभियान के दौरान झाड़ियों का कटान और सफाई की गई। रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मंडलसेरा के ढुंगगाड़ गधेरे को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया गया। चेयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व और वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलडा के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक करीब 700 मीटर तक सफाई की जा चुकी है। रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडे ने बताया कि गधेरे को पूरा साफ करने तक अभियान चलेगा। यहां सोसायटी कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, डॉ. हरीश दफौटी, हिमांशु जोशी, आरपी कांडपाल, कवि कांडपाल, कृष्णा पांडे, वेदप्रकाश पांडे, फुटबॉल कोच नीरज पांडे, बागनाथ एकेडमी के सचिव ललित कनवाल समेत एकेडमी के खिलाड़ी मौजूद रहे।
