पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के रावलगांव में निधि संस्था का दस दिवसीय मोटा अनाज उत्पादन प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शुभारंभ नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राकेश सिंह कन्याल ने किया। कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष को देखते हुए मोटा अनाज उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संस्था के निदेशक डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए में पांच कलस्टर बनाए हैं। स्वयं सहायता समूह के 150 लोग हिस्सा ले रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी काश्तकारों को मोटा अनाज उत्पादन की जानकारी दे रहे हैं।
