हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि सावन मास भगवान भोलेनाथ का महीना है। शिवपुराण में सावन मास के महत्व को लेकर विशद उल्लेख हैं। इसे श्रावण भी कहते हैं। क्योंकि इस मास की पूर्णमासी श्रवण नक्षत्र से युक्त होती है। इस माह का मुख्य नक्षत्र श्रवण हैं। जिसके कारण भी इसे श्रावण कहा जाता है। सावन के दूसरे दिन निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में श्रद्धालुओं को सावन मास की महिमा बताते हुए यह बात कही।
