हरिद्वार। नगर निगम के नालों की सफाई व्यवस्था से मेयर अनिता शर्मा असंतुष्ट हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नालों की आधी अधूरी सफाई को पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। साफ किए जाने वाले बरसाती नालों को छोड़ने का कारण भी स्पष्ट करने की बात पत्र में लिखी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि नालों की साफ-सफाई का कार्य आधा-अधूरा किया गया।
जिस कारण बरसात के दौरान निगम क्षेत्र की जनता के घरों एवं दुकानों तथा प्रतिष्ठानों में पानी घुसने से नुकसान हुआ है। मेयर का कहना है कि शहर में जलभराव होने के कारण 100 सफाई कर्मचारी को अविलम्ब रखे जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद कोई अतिरिक्त सफाई कर्मचारी नहीं रखा गया। जिसके चलते पब्लिक को परेशानियां हो रही है।
