हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान देसी शराब के 694 पव्वों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान चंडी देवी रोपवे के पास श्यामपुर कांगड़ी की ओर से आ रहे संदिग्ध स्कूटर सवारों को रोका। जिनकी तलाशी ली गई तो बोरों के देसी शराब के पव्वे भरे थे, जिसमें 694 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए।
जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने अपना नाम सुभाष कुमार पुत्र सुमेर चन्द निवासी ग्राम उच्चा गाव थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और राजीव पुत्र रमा शंकर निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताया है।
