हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में पिछले 36 घंटो से क्षेत्र में ऊर्जा निगम कर्मचारी बिजली आपूर्ति को शुरू नहीं कर पाए है। पथरी फीडर पर सरकारी लाइनमैन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने ठेकेदारी में रखे गए लाइनमैन को हटाने की गुहार लगाई है। पथरी के गांव धनपुरा, घिससुपुरा, पदार्था, चांदपुर, घोसीपुरा, डोगीवाला, झाबरी, रानीमाजरा, गुर्जर बस्ती आदि गांव में पिछले 36 घंटो से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है।
ग्रामीणों सलीम अहमद, जाकिर, जब्बार, दिलशाद, शमशाद, जरीफ, निसार, खुर्शीद, असलम, अकरम, सुंदर, सीताराम, बबलू, राम कुमार, सूरज का कहना है कि पथरी फीडर पर कोई भी सरकारी लाइनमैन तैनात नहीं है। ऊर्जा निगम कर्मचारियों की लापरवाई ग्रामीणों को भुगतनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार प्रथा में लगे लाइनमैनों को हटाकर सरकारी लाइनमैन की व्यवथा की जाए ताकि ग्रामीणों को बिजली कटौती से राहत मिल सके। ऊर्जा निगम के जेई अतुल सक्सैना का कहना है कि क्षेत्र में पानी के बहाव में बिजली के पोल गिरने के कारण आपूर्ति ठप है। जल्द बिजली सुचारू की जाएगी।
