पौड़ी। युवा कांग्रेस ने मणिपुर की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह और नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित युवा कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी व जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बाते करते हैं वहीं दूसरी ओर मणिपुर में बीते कई महीनों से चल रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है।
जिस देश मे नारी की पूजा की जाती है वहीं मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जाना बेहद, शर्मनाक और बीभत्स घटना है। कहा कि गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। मौके पर अंकित सुंदरियाल, छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार, अमन नेगी ,हिमांशु रावत, शुभम रावत, सोनू, आशु पंवार, अभय कुमार, आर्यन कुमार आदि शामिल रहे।
