विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेसबुक पेज पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना केदारावाला गांव के एक व्यक्ति को महंगी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदारावाला निवासी शाकिर टकी पुत्र मो.युसूफ ने 25 मई को अपने फेस बुक प्रोफाइल पेज पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखीं। जिस पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एसआई ओमवीर सिंह थाना सहसपुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई सनोज कुमार थाना सहसपुर को सौंपी गयी है। बताया कि एसआई सनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उधर हिंदू राष्ट्र शक्ति ने सहसपुर पुलिस को इस मामले में तहरी देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर देने वालों में ज़िला अध्यक्ष सुमित राणा, सुनील राठौड़, विमल मलिक, संजीव जांगीड, ध्रुव राठौड़ , विधान सभा उपाध्यक्ष अर्श , कार्यकारिणी गुरमीत, रोहन शर्मा, राजकोइराला , लकी, अजय, लोकेश, पंकज, आदेश, आलोक, योगेश, अंकुश, पंकज, प्रिंस, शाक्ष्म, अमित, दीपक शामिल रहे
