चम्पावत। पाटी पुलिस ने सोमवार रात 455 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पाटी थाने के थानाध्यक्ष देव नाथ गोस्वामी ने बताया कि चेकिंग के दौरान पाटी क्षेत्र के चल्थिया में अभियुक्त शिवनाथ सिंह पुत्र मटरू सिंह निवासी ऐचता बिही नानकमत्ता के कब्जे से 455 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस टीम में थानाध्यक्ष पाटी देवनाथ गोस्वामी, रीठा साहिब थानाध्यक्ष दीवान सिंह जलाल, कृष्णानंद भट्ट,मनोज गहतोड़ी मौजूद रहे।
