नैनीताल। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने पटवाडांगर स्थित उत्तराखंड बायोटेक्नोलॉजी परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही मिट्टी रहित खेती के बारे में जानकारी ली। पटवाडांगर स्थित उत्तराखंड बायोटेक्नोलॉजी परिसर के प्रभारी डॉ. सुमित पुरोहित ने अपर मुख्य सचिव को प्लांट टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में विकसित किए जा रहे कीवी, केला, मशरूम, पेकन नट आदि पर चल रहे शोध कार्यों की जानकारी दी।
यहां उन्होंने नियंत्रित वातावरण में विकसित की जा रही टमाटर, पालक, पुदीना सहित कई अन्य प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव ने शोध कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. आरके सिंह, डॉ. मणिंद्र मोहन, डॉ. कंचन कार्की आदि उपस्थित रहे।
