रिपोर्टर मोहित शर्मा हरिद्वार, 09 जून 2025।हरिद्वार नगर निगम मानसून से पूर्व जलभराव की आशंकाओं से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार द्वारा विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में नालों की तली झाड़ सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण अभियान में चंद्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक, गोविंदपुरी क्षेत्र, ज्वालापुर से भगत सिंह चौक तक एवं BHEL मार्ग से होते हुए विवेक विहार क्षेत्र तक फैले प्रमुख जलमार्गों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया गया।
सफाई कार्य दो चरणों में पूर्ण, तीसरा चरण प्रगति पर
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि संबंधित क्षेत्रों में द्वितीय चरण की तली झाड़ सफाई पूर्ण हो चुकी है, जबकि तृतीय चरण की सफाई कार्यवाही प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा इन कार्यों को और तेज़ी से निष्पादित करने के लिए 75 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति की गई है, जो गहराई में जमी गाद और जलप्रवाह में रुकावटों को दूर करने में लगे हुए हैं।
सख्त निर्देश: समयबद्ध और प्रभावी सफाई सुनिश्चित हो
नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख जलनिकासी मार्गों की सफाई को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए, ताकि वर्षा के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त श्री दीपक गोस्वामी, सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकांत, मुख्य सफाई निरीक्षक श्री संजय शर्मा सहित अन्य नगर निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संवेदनशील क्षेत्रों में चरणबद्ध अभियान जारी रहेगा
नगर निगम की यह पहल मानसून से पूर्व की तैयारियों में एक मजबूत कदम है। यह विशेष तली झाड़ सफाई अभियान आगामी दिनों में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी चरणबद्ध रूप से संचालित किया जाएगा, जिससे वर्षा ऋतु के दौरान शहर की जलनिकासी व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
