Chardham Yatra 2024: पंडित धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम के परमाथ निकेतन में तीन दिन कथा करेंगे। कथा को लेकर सेवकों ने तैयारी भी तेज कर दी है।
बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को भगवान बदरीनाथ धाम पहुंचे है। यहां वह 17 जून से लेकर 19 जून तक भव्य कथा का आयोजन करेंगे।
जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इसके बाद खाक चौक आश्रम पहुंचकर भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की। बताया जा रहा है कि वह यहां परमाथ निकेतन में ‘श्री बदरीनाथ महात्म्य’ कथा करेंगे। कथा को लेकर सेवकों ने तैयारी भी तेज कर दी है। यह कथा बागेश्वर धाम के फेसबुक पेज पर लाइव भी देखी जा सकेगी।
