कांवड़ियों के चरण पखार किए, पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन 251 फीट ऊँचे भगवा ध्वज का शिलान्यास, प्रकृति रक्षा का संदेश भी दिया
हरिद्वार, 17 जुलाई —पावन श्रावण मास की शिवभक्ति से सराबोर कांवड़ यात्रा में आज विशेष उल्लास उस समय देखने को मिला जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं हरिद्वार पहुंचे और शिवभक्तों के चरण धोकर उनका अभिनंदन किया। श्रद्धा और सेवा के इस दृश्य ने हर किसी को भावविभोर कर दिया।
“पुष्प वर्षा के बीच मुख्यमंत्री धामी का कांवड़ियों को नमन — आस्था और शासन का अद्भुत संगम”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कांवड़ियों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके सुझाव भी सुने। जगह-जगह शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने श्रद्धा की इस यात्रा को और भी भव्यता प्रदान की।
> “देवाधिदेव महादेव से सभी कांवड़ियों की मंगलमयी, सुरक्षित और श्रद्धा से परिपूर्ण यात्रा की कामना करता हूं”
— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
शिवध्वज के साए में: 251 फीट ऊँचे भगवा ध्वज का शिलान्यास
कांवड़ सेवा कार्यक्रम के उपरांत, मुख्यमंत्री धामी ने गंगा तट पर 251 फीट ऊँचे भगवा ध्वज के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह ध्वज हरिद्वार की पहचान बनेगा — सनातन संस्कृति, त्याग और तपस्या का प्रतीक बनकर गंगा तट पर लहराएगा।
“प्रकृति संरक्षण भी शिवभक्ति का अभिन्न अंग है”, इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का भी संकल्प दोहराया।
संवेदनशीलता और समर्पण का परिचायक
हरिद्वार प्रशासन की ओर से सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा भी की गई। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि “कांवड़िए हमारे अतिथि नहीं, शिवस्वरूप हैं”, इसलिए उन्हें हर स्तर पर सर्वोत्तम सेवा दी जानी चाहिए।
“कांवड़ियों के स्वागत में सुरक्षा और सेवा का नया मानक स्थापित कर रहा उत्तराखंड”
श्रद्धा का संगम, व्यवस्थाओं की मिसाल
श्रावण के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री का यह दौरा यह दर्शाता है कि सरकार केवल विकास की नहीं, बल्कि धर्म-संस्कृति और लोकभावना की भी साझेदार है।
