देहरादून, 15 जून 2025 – आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में भव्य रूप से आयोजित ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के साथ दौड़ में भाग लेकर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा का वैश्विक उत्सव है, जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन की अद्भुत विधा है। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि योग आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है और इसका श्रेय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है, जिनके नेतृत्व में योग एक वैश्विक जन आंदोलन बना है।”
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, सकारात्मक एवं सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने “रन फॉर योगा” को उत्साह और उल्लास के साथ सफल बनाया।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वे पूरे मनोयोग के साथ योगाभ्यास करें और ‘योग को अपनाएं – रोग को भगाएं’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
