नई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने डीएम से विस्थापन की गुहार लगाई है, ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि पूर्व में उनकी कृषि भूमि बांध की झील में डूबने से उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट हो गया है, लिहाजा उनका विस्थापन किया जाए। गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख खेम सिंह चौहान के नेतृत्व में बांध प्रभावि तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने डीएम से भेंटकर विस्थापन की मांग की। भाजपा नेता ने बताया टिहरी बांध बनने के बाद तल्ला उप्पू के ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि बांध की झील में डूब चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।
कहा कि ग्रामीणों का पुनर्वास का मामला कई वर्ष पुराना है, ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन टीएचडीसी और पुनर्वास विभाग ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान ही नहीं दे रहा है। बताया डीएम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया, कि वह उनकी पत्रावाली की जांच कर पुनर्वास और टीएचडीसी से वार्ता करने के बाद मामले में उचित कार्यवाही करेंगे। मौके पर ग्रामीण भतर सिंह नेगी, डीएन नौटियाल, महावीर चौहान, सोबत सिंह, साहब सिंह नेगी, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।
