उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में 31 में से 15 शिकायतों का मौके पर हुआ निपटारा
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के धार्मिक मामले से जुड़ी शिकायत पर एसएसपी हरिद्वार को ज्वालापुर चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं इसी जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट के एक अन्य प्रकरण में दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज करने को कहा गया है बैठक में 31 में से 15 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष डॉ आर के जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरिद्वार जिले की सोनम ने आयोग के सामने एक वीडियो क्लिप दिखाई आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा इसमें चौकी पर धार्मिक पुस्तक का अपमान करते दिखाई दे रहे हैं इसके आधार पर एसएसपी हरिद्वार को कार्रवाई का आदेश दिया गया है इसी जिले में एक अन्य प्रकरण में पुलिस ने दो पक्षों के बीच मारपीट पर एक पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज नहीं की गई एसएसपी हरिद्वार को आदेश दिया गया है कि मेडिकल के आधार पर दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज की जाए बैठक में पुलिस क्षेत्रअधिकारी सितारगंज उप जिलाधिकारी खटीमा और अपर जिलाधिकारी प्रशासन उधम सिंह नगर के अनुपस्थित रहने पर उनका जवाब तलब किया गया है बैठक में उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा असगर अली नागपाल सिंह अब्दुल हाफिज सीमा जावेद परमिंदर सिंह मोहम्मद तसलीम शमा परवीन आदि मौजूद रहे
