चम्पावत। सेलाखोला उद्यान सचल दल केंद्र में रविवार को हरेला पर्व से पूर्व विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरित किए गए। डीएचओ टीएन पांडे, केंद्र प्रभारी निधि जोशी ने कास्तकारों को माल्टा, कागज़ी नींबू के पौधे वितरित किए। डीएचओ पांडे ने बताया कि इस बार उद्यान विभाग पौधे वितरित करने के साथ पौधों रोपण भी विशेष ध्यान दे रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सचल दल केंद्रों के माध्यम से पौधों के रोपण के विषय में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार विशेष रूप से गरम घाटी क्षेत्रों के लिए कटहल और करोंधे के पौधे मंगाए गए हैं । विशेष तौर पर पंचेश्वर घाटी क्षेत्र में इन्हें लगाया जाएगा। जिले में इस वर्ष 60 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
