हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर का हुआ स्थान्तरण उनके स्थान पर धीरज गर्ब्याल को बनाया गया जनपद हरिद्वार का नया डीएम। आपको बता दे की सरकार द्वारा 24 आईएस एवं 1 पीसीएस का स्थान्तरण करते हुए हरिद्वार जिले की कमान धीरज गर्ब्याल को दिया गया है। धीरज गर्ब्याल वर्तमान में नैनीताल के डीएम थे, बताया जाता है कि डीएम गर्ब्यालय बड़े ही सक्त किस्म के अधिकारी है।

