हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर 🛕
ब्यूरो मोहित शर्मा:
हरिद्वार, दिनांक 28 जून 2025: हरिद्वार — उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में आगामी 11 जुलाई से आरंभ हो रही कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र डोभाल ने कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए।
विशेष स्वच्छता अभियान चला, मेला क्षेत्र होगा स्वच्छ और व्यवस्थित
CCR रोड़ी बेलवाला मैदान से शुरू हुआ विशेष स्वच्छता अभियान
निर्देश: एक सप्ताह में मेला क्षेत्र से पूरी गंदगी हटाएं
श्रद्धालुओं को स्वच्छ और शांत वातावरण प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर रोड़ी बेलवाला मैदान में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मुख्य नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार और अन्य अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की सफाई एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाए
“स्वच्छ हरिद्वार – भक्तों की सेवा में प्रशासन”
“जहां होगी सफाई, वहीं आएगी प्रभु की कृपा!”
बिना अनुमति के खोके, फड़ व ठेली हटाई गईं
मेला क्षेत्र में अवैध व्यापार पर चला प्रशासन का डंडा
हरकी पौड़ी, चमगादड़ टापू और पंतद्वीप से अतिक्रमण हटा
जिलाधिकारी व एसएसपी की उपस्थिति में मेला क्षेत्र से बिना अनुमति लगाए गए अस्थाई स्टॉल, खोके, फड़ व ठेलियां हटाई गईं। यह कार्यवाही यातायात व्यवस्था को सुधारने और श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाने के उद्देश्य से की गई।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध दुकानों के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे यात्रियों को कठिनाई होती है।
“श्रद्धा में विघ्न न आए, अतिक्रमण तुरंत हटाएं!”
“मेला क्षेत्र को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने में जुटा प्रशासन”
नियमित मॉनिटरिंग और सतर्कता के निर्देश
नगर निगम और पुलिस को मिली मेला क्षेत्र की सतत निगरानी की जिम्मेदारी
कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभाग नियमित रूप से मेला क्षेत्र का निरीक्षण करें और जो भी दुकानें या प्रतिष्ठान बिना अनुमति संचालित हो रहे हों, उन्हें तुरंत हटाया जाए।
प्रमुख स्थान जहां विशेष ध्यान दिया जाएगा:
हरकी पौड़ी
चमगादड़ टापू
पंतद्वीप मैदान
मेला पुल और मार्ग
“श्रद्धालुओं की सेवा, प्रशासन का संकल्प”
“कांवड़ यात्रा हो सुरक्षित और व्यवस्थित – यही सरकार की प्राथमिकता!
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल की अगुवाई में कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए प्रशासन सतर्क, सक्रिय और संवेदनशील दृष्टिकोण अपना रहा है। साफ-सफाई, सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए जारी ये तैयारियाँ हरिद्वार को एक बार फिर श्रद्धा, सेवा और अनुशासन का आदर्श स्थल बनाएंगी।
