रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा पर आये दिल्ली निवासी सुभाष मिश्रा के 02 फोन मन्दिर दर्शन के वक्त कहीं खो गये थे, इनके द्वारा अपने फोन खोने की सूचना केदारनाथ पुलिस चौकी पर दी गयी। केदारनाथ चौकी के स्तर से इन फोन के सम्बन्ध में यात्री द्वारा दिये गये विवरण को सर्विलांस सैल पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में तैनात आरक्षी राकेश रावत को दिया गया, जिनके द्वारा फोनों को सर्विलांस पर लगाया गया। सर्विलांस सैल की तत्परता एवं केदारनाथ मे नियुक्त आरक्षी मोहन बोहरा एवं आरक्षी राजेश कुमार के संयुक्त प्रयासों से ये खोये हुए फोन पुलिस ने बरामद कर श्रद्धालु के सुपुर्द किये गये, श्रद्धालु ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
