प्रकाशित समाचार का दिखा असर, प्रशासन आया हरकत में।
अवैध निर्माणों व धर्मशालाओं को होटलों में बदलने पर कसा शिकंजा।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की सख्त कार्रवाई।
कानून से खिलवाड़ करने वालों पर अब चलेगा बुलडोज़र,
विशेष रिपोर्टर :मोहित शर्मा
हरिद्वार, 09 जून 2025।हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र स्थित सीता माई आश्रम, दुर्गानगर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर आखिरकार हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधक राजकुमार दास उर्फ रामचरण दास द्वारा संचालित इस अवैध निर्माण को प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया।
विशेष बात यह है कि इस मामले को हमारे द्वारा ही राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया गया था, जिसे लेकर प्रशासन हरकत में आया और ठोस कार्रवाई की।
आपकी खबर का असर – ज़मीन पर दिखा प्रभाव
पूर्व में प्रकाशित हमारे विशेष समाचार के माध्यम से यह मामला हरिद्वार विकास प्राधिकरण के संज्ञान में लाया गया था। इसके बाद प्राधिकरण ने मौके की स्थिति का अवलोकन किया और विधिक प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की।
आज, दिनांक 09 जून 2025 को, प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को पूर्ण रूप से सील कर दिया। कार्रवाई के समय क्षेत्रीय पुलिस बल भी तैनात था ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश: कानून से बड़ा कोई नहीं
उपाध्यक्ष अंकुल सिंह ने यह भी संकेत दिए हैं कि यह कार्रवाई उदाहरण मात्र है। भविष्य में भी यदि बिना अनुमति निर्माण कार्य होता है, चाहे वह धार्मिक हो, व्यावसायिक हो या निजी, उसके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जनता को मिला भरोसा, मीडिया की भूमिका हुई प्रमाणित
यह घटना एक बार फिर प्रमाणित करती है कि जब मीडिया जिम्मेदारी के साथ जनहित से जुड़े विषयों को उजागर करता है, तो उसका असर होता है। हमारी खबर ने न केवल एक अवैध निर्माण पर रोक लगवाई, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को भी सक्रिय किया।
