election commission news गत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम मुखेम प्रतापनगर में श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच के कलाकारों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।”
election commission news आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद स्तर पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर जन- जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। election commission news
election commission news इसी क्रम में रविवार को जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में श्रीदेव सुमन सांस्कृतिक नाट्य कला मंच चंबा के कलाकारों द्वारा गत निर्वाचन में विधान सभा प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्राम मुखेम में मतदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दल नायक रविंद्र सिंह गुसाईं ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान में 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। election commission news
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे जिन युवाओं के नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ/ईआरओ/एईआरओ को प्रस्तुत करें। कहा कि वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी मतदाता की मृत्यु, स्थानान्तरण आदि कारणों से सामान्यतः निवासी न रहने के कारण नाम को मतदाता सूची से पृथक करने के लिए फार्म-7 है।
उन्होंने वर्तमान नामावली में किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधान सभा से किसी दूसरे विधान सभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलने, दिव्यांग व्यक्ति को मार्क करने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर दल के कलाकारों द्वारा उपस्थित लोगों के साथ मतदान की शपथ भी ली गई तथा तत्संबंधी प्रचार सामग्री वितरित की गई।
