Haridwar news कोतवाली रानीपुर पर वादिया ग्राम प्रधान सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 01.12.2023 की रात्रि के समय सलेमपुर (महदूद) स्थित पानी की टकी से दो इन्वेटर के बैटरी व पास खडी मारुती 800 की एक बैटरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है । तहरीर पर तत्काल थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। Haridwar news
Haridwar news घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 04.12.2023 की रात्रि को अभि0 1- साकिब पुत्र गफ्फूर सलेमपुर में पानी की टंकी से आगे शमशान घाट के पास से धर दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से 03 अदद बैटरी (एक कार की व दो इंवर्टर) की बरामद की गई। मौके से एक अभि0 अनिकेत पुत्र रेखम नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार फरार हो गया । Haridwar news
जिसकी तलाश की जा रही है । साकिब पुत्र गफ्फूर निवासी पंचायती घर के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, बरामदगी-अदद बैट्री (02 इनवर्टर व 01 कार की), पुलिस टीम-उ0नि0 अमित नौटियाल, का0 176 गम्भीर, का0 1135 अजय , का0 1041 अर्जुन, का0 444 महेशानन्द, रहे।

