Haridwar news पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने नारी शक्ति महोत्सव को लेकर दामकोठी में प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए और लगातार जारी है सड़के सिंचाई विभाग पेयजल सहित तमाम योजनाओं से जिला संतृप्त होगा साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो महिलाओं के शक्तिकरण के लिए काम किया है वह एक अभूतपूर्व है सांसद निशंक ने कहा कि सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही है हमने लगातार प्रयास करते हुए हजारों करोड़ की सौगात जिले को केंद्रीय राज्य सरकार के माध्यम से दिलाए शिक्षा के क्षेत्र में अपने निरंतर प्रयासों से संस्थाओं के विकास और उनकी गुणवत्ता में सुधार किया है गरीब और पिछड़े वर्गों के छात्रों के लिए यह प्रयास लाभकारी साबित हुआ है हमारा उद्देश्य हमेशा सामाजिक और आर्थिक विकास को बड़ा बढ़ावा देना रहा है
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, सांसद प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, उपाध्यक्ष श्री आशू चौधरी, श्री लव शर्मा, जिला महामंत्री श्री आशुतोष शर्मा, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती कुश्म चौहान सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
