Haridwar news ऋषिकुल पार्किंग के बाहर पॉपकोर्न की आड़ में देसी शराब बेचते हुए स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 26 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।ऋषिकुल में गेस्ट हाउस के अंदर देह व्यापार कराने के खिलाफ लामबंद हुए क्षेत्रवासियों ने आसपास हो रहे अवैध कार्यों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार की रात ऋषिकुल शेफ पार्किंग के बाहर ठेली के नीचे रखकर शराब बेचते हुए सोमपाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर को पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर मायापुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।ठेली की तलाशी लेते हुए नीचे से 26 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए। नीचे शराब के पव्वे रखे हुए थे और ऊपर पोपकॉन के पैकेट रखे हुए थे। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी सोमवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
