ई-रिक्शा चालक मुन्ना का शव और घटनास्थल को देखकर वहां माैजूद हर शख्स की रूह कांप उठी। परिवार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि घर से दो दिन पूर्व लापता हुए मुन्ना कि अब उन्हें कभी सूरत नहीं दिखेगी। हत्यारों ने मुन्ना के शव की पहचान मिटाने की पूरी कोशिश की थी।
उन्होंने चेहरे को पत्थर से कूच दिया और फिर तेजाब से जला दिया, ताकि पहचान न हो सके। वह शव को दफनाना चाहते थे, लेकिन आशंका है कि जंगल से किसी के गुजरने की आहट सुनकर हत्यारे मिट्टी में आधे दबे शव को छोड़कर फरार हो गए।
मुन्ना के पिता मिठवा राम निवासी सुनहरा ने बताया कि सबसे बड़ा बेटा मुन्ना (28) का करीब छह साल पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें एक पांव खराब होने पर वह दिव्यांग हो चुका था। उसने परिवार का पालन पोषण के लिए किराये पर लेकर ई-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया था।
बताया कि मुन्ना की एक बड़ी बहन, दो छोटी बहन व एक छोटा भाई है। चारों भाई बहन की शादी हो चुकी है। 16 मई को वह सुबह ई रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद फिर देर शाम तक भी घर नहीं लौटा था। दो दिन तक परिवार ने मुन्ना की काफी तलाश की, रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मुन्ना का शव रसूलपुर के जंगलों के पास मिला। परिवार के मुताबिक मुन्ना की निर्मम हत्या हुई है।
मुन्ना का शव आधा मिट्टी में दबा था। जबकि चेहरा तेजाब से जलाया गया। पत्थर से भी चेहरे को कुचलने की कोशिश की गई थी।सिर से लेकर पेट तक को ढकने के लिए प्लास्टिक का सहारा लिया गया। आशंका है कि रात के वक्त घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन इस बीच किसी के आने पर हत्यारा वहां से फरार हो गया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि घटनास्थल को देखकर पता चल रहा है कि पहचान और सबूत मिटाने की पूरी प्लानिंग थी।
तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया
पुलिस ने रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। 24 घंटे की जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि मुन्ना का रामपुर के ई रिक्शा चालक से करीब दस दिन पूर्व झगड़ा हो गया था। यह बातमुन्ना ने भी अपने परिवार से साझा की थी। पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा दो अन्य लोग भी हिरासत में लिए हैं। पुलिस 16 मई को मुन्ना के घर से निकलने से पूर्व उसके फोन पर कितनी कॉल आई इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सालियर-मंगलौर हाईवे से ई रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिस जगह पर शव मिला है। उससे कुछ दूरी पर ही शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा से दो बैटरे भी गायब है।
