गांव के अंदर हाईवे से सटी सड़क को खोदकर छोड़ दिया, ग्रामीण बेहाल
संवाददाता, हरिद्वार/श्यामपुर: हरिद्वार जनपद के श्यामपुर क्षेत्र स्थित पुरानी गाजीवाली गांव में चार माह पूर्व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक अधूरा पड़ा है। हाईवे के बिल्कुल समीप स्थित इस सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया, जिससे अब बरसात में कीचड़ और जलभराव की समस्या विकराल हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और प्रयासों के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा रहा है, जिससे रोजाना आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के निवासी बताते हैं कि पहले से बनी सड़क को जनवरी में खोदकर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य शुरू हुआ था। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से यह कार्य किसी ठेकेदार संस्था को सौंपा गया, लेकिन शुरुआती खुदाई के बाद से कार्य अधर में लटका हुआ है।
समस्या की जड़:
निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से सड़क दलदल में तब्दील हो गई है।
गांव के बीचोंबीच बनी इस सड़क से जंगल का पानी गुजरता है, जिससे और भी दिक्कतें बढ़ रही हैं।
रास्ते के किनारे के घरों में गंदा पानी घुसने का खतरा बना हुआ है।
प्रशासन से लगाई गुहार:
स्थानीय निवासी महिपाल सिंह, अजय कुमार, सोमपाल आदि ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि अधूरी सड़क का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
निष्कर्ष:
शहरी सीमा से सटे गांवों में विकास कार्यों की अनदेखी कहीं न कहीं विभागीय उदासीनता को उजागर करती है। यदि समय रहते गाजीवाली की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यह स्थिति स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए संकट बन सकती है।
