नई टिहरी। स्वच्छता सप्ताह के तहत थौलधार ब्लॉक मुख्यालय कंडीसौड़ में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर साफ-सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के तहत ब्लॉक की 93 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रविवार को ब्लॉक-तहसील प्रशासन, थाना पुलिस, वन विभाग, शिक्षा, उद्यान, कृषि, बाल विकास सहित कई विभागों की ओर से कंडीसौड़ बाजार में अभियान चलाकर सफाई की।
बीडीओ डीपी थपलियाल व तहसीलदार किशन महंत ने लोगों को जागरुक करते हुए दुकानदारों व स्थानीय लोगों से सिंगल यूज प्लॉस्टिक प्रयोग न करने तथा तीर्थ यात्रा पर आए यात्रियों ने प्लॉस्टिक कूड़ा इधर-उधर न फेंकने की अपील की। इसके उपरांत बीडीओ के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने ब्लॉक व तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लॉस्टिक कूड़ा एकत्र करने के साथ ही परिसर में उगी झाड़ियों का कटान किया। इस मौके पर एबीडीओ बीएस चौहान, एडीए प्रताप सिंह चौहान, वीपीडीओ सतीश कुमार, एसएचओ प्रदीप पंत, मनोज कुमार, साधना थपलियाल, रोशनी देवी, अमित सेमवाल, रमन रावत, राजेश शाह आदि मौजूद रहे।
