हरिद्वार, सोमवार:नगर निगम हरिद्वार द्वारा वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर में पिछले चार महीनों से चल रहे युद्धस्तरीय सफाई अभियान का सोमवार को नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान निर्दलीय पार्षद एहसान अंसारी स्वयं नगर आयुक्त के साथ मौजूद रहे और उन्होंने पूरे वार्ड का निरीक्षण कराया।
निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, नगर निगम सुपरवाइज़र कुसुम पाल, निगम कर्मचारी सुनील तेश्वर और भाई जाफिर अंसारी सहित कई अन्य निगमकर्मी उपस्थित रहे।
पार्षद एहसान अंसारी द्वारा चार महीने पूर्व शुरू कराए गए इस व्यापक सफाई अभियान ने अब स्पष्ट परिणाम दिखाने शुरू कर दिए हैं। वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित कूड़ा निस्तारण, नालियों की सफाई, सड़कों की धुलाई और सार्वजनिक स्थलों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है
जनता में उत्साह, पार्षद पर बढ़ा विश्वास
त्रिमूर्ति नगर के निवासी नगर निगम की इस पहल से काफी उत्साहित दिखाई दिए। नागरिकों ने बताया कि वर्षों बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि सफाई कार्य इतने सघन और नियमित रूप से किए जा रहे हैं।
एक स्थानीय निवासी श्री रमेश तिवारी ने कहा, “हमारे क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की समस्या लंबे समय से थी, लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार है। पार्षद एहसान अंसारी ने जो वादा किया था, उसे निभाया है।”
पार्षद एहसान अंसारी ने बताया कि, “सफाई सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है, यह स्वास्थ्य और जीवनशैली का आधार है। मैंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना मेरा कर्तव्य है। आने वाले दिनों में और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार ने कार्य की गति और गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “हरिद्वार नगर निगम का उद्देश्य हर वार्ड को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाना है। वार्ड 44 इसका एक उदाहरण बन रहा है।”
यह व्यापक सफाई अभियान निश्चित रूप से नगर निगम हरिद्वार और स्थानीय पार्षद के सामूहिक प्रयास का परिणाम है, जिसने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की नींव रखी है।
