ब्यूरो मोहित शर्मा
रुड़की | दिनांक: 27 जून 2025 रुड़की तहसील क्षेत्र अंतर्गत बिजौली गांव में वर्षों से चल रहे एक अवैध कॉलोनाइजेशन पर आज विकास प्राधिकरण (शाखा कार्यालय रुड़की) की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 20 बीघा भूमि में विकसित अनधिकृत भू-विन्यास को ध्वस्त कर दिया। यह पूरी कार्रवाई प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के स्पष्ट निर्देशों पर अमल में लाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपक्षी इरफान, निवासी बिजौली, द्वारा बिना किसी वैध नक्शे की स्वीकृति, बिना लेआउट पास कराए, नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। इस जमीन पर कॉलोनी की शक्ल में सड़कें, नाली, बिजली पोल और अन्य निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए थे, जिसे स्थानीय लोगों से प्लॉट बेचने के उद्देश्य से तैयार किया गया था।
कार्रवाई में लगी पूरी टीम
सुबह करीब 10 बजे विकास प्राधिकरण शाखा रुड़की की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में 20 बीघा भूमि में बने दर्जनों प्लॉटों पर चल रही अवैध निर्माण गतिविधियों को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइज़रों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार विपक्षी इरफान के खिलाफ पहले से ही प्राधिकरण के पास कई शिकायतें लंबित थीं, जिनकी जांच के उपरांत यह बड़ी कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण ने जारी किया सख्त संदेश – “अनाधिकृत निर्माण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं”
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अवैध कॉलोनियों और भू-माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
“बिना नक्शा स्वीकृति के कोई भी भू-विन्यास या कॉलोनी विकसित नहीं की जा सकती। जनहित और नगर नियोजन के दृष्टिकोण से हम ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से निपटेंगे।” — अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण
स्थानीय निवासियों ने जताई संतुष्टि
इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्रीय लोगों में संतोष का माहौल देखने को मिला। कई स्थानीय नागरिकों ने प्राधिकरण की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की अनधिकृत कॉलोनियों से क्षेत्र की सड़कों, जल निकासी और मूलभूत सुविधाओं पर दबाव बढ़ता है और भविष्य में रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भविष्य में होगी और भी कड़ी कार्रवाई
प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया कि जिन-जिन व्यक्तियों या बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर एनफोर्समेंट एजेंसियों के सहयोग से कुर्की तक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ और तेजी से चलेगा अभियान
