चमोली। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने सोमवार को सभी बीडीओ एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए नाबार्ड योजनान्तर्गत पॉलीहाउस निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाए। साथ ही एक विशेष उत्पाद पर फोकस करते हुए चयनित किसानों को एक्सपोजर विजिट कराया जाए। बैठक में सभी के सुझाव भी लिए गए। मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि नाबार्ड की आरआईडीएफ योजनान्तर्गत इस वर्ष जिले में 970 पॉलीहाउस निर्माण का लक्ष्य है।
जिसमें क्लस्टर बेस पर 50 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्गमीटर तक के पॉलीहाउस का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत एक समूह में 5 कृषक होना अनिवार्य है जिन्हें कम से कम 10 पॉलीहाउसों से लाभान्वित किया जाएगा। प्रति क्लस्टर 25 या उससे अधिक पॉलीहाउसों की स्थापना की जाएगी। योजना में 80 प्रतिशत राज सहायता देय है। विभाग द्वारा योजना के सफल एवं प्रभावी क्रियावयन हेतु पात्र कृषकों/किसान उत्पादक समूहों को पुष्प, सब्जी उत्पादन की नवीन तकनीकों, भण्डारण विपणन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, सहकारिता विभाग के योगेश जोशी सहित सभी बीडीओ उपस्थित रहे।
