हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि संतों का जीवन निर्मल जल के समान होता है। संत का अपना कुछ नहीं होता उनका पूरा जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित होता है। बाबा कामराज महाराज एक अद्भुत और दिव्य संत थे। उनके आर्शीवाद से ही दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धालु भक्तों का कल्याण हो रहा है। यह बात उन्होंने सम्मेलन में कही। दक्षिण काली मंदिर में सिद्ध महापुरुष बाबा कामराज महाराज की जयंती धूमधाम से संत महापुरुषों के सानिध्य में मनाई गई।
श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि यह पृथ्वी संत महापुरुषों के जप पर ही टिकी हुई है। जीवन में मनुष्य को सदा दूसरों का भला करना चाहिए। ऐसा करने से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। स्वामी आदि योगी ने कहा कि आचार्य कैलाशानंद गिरी का जप और तप पूरे विश्व में किसी से छिपा नहीं है। उनके जप तप से ही लाखों भक्तों का कल्याण हो रहा है। इस मौके पर स्वामी कृष्णानंद, स्वामी अविंतानंद, महंत लाल बाबा, पंडित प्रमोद शर्मा सहित कई संत महापुरुष और श्रद्धालु भक्तों ने बाबा कामराज की जयंती पर बधाई दी।
