हरिद्वार। गंगा स्नान करते हुए बेहोश हुए कांवड़िये की जान एसडीआरएफ टीम ने बचा ली। जिला अस्पताल में भर्ती कांवड़िये की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना हरकी पैड़ी से सटे कांगड़ा घाट की है।
गंगा घाट पर एक कांवड़िया नहा रहा था। इसी दौरान बेहोश होने पर वह डूबने लगा, जिसे डूबता देखकर एसडीआरएफ जवान शिवम सिंह ने बचा लिया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया, जहां उसकी पहचान गौरव 26 वर्ष निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई।
